याचना नहीं यलगार चाहिए हर घर में अखबार चाहिए…

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। याचना नहीं यलगार चाहिए हर घर में अखबार चाहिए.. के संकल्प के साथ ऑल इंडिया न्यूज पेपर रीडर फैमिली का गठन रविवार को किया गया। होली गेट सेठवाड़ा निर्मला भवन स्थित ब्रज भक्त मंडल श्री मथुरापुरी के प्रधान कार्यालय में संस्था के संरक्षक मनोनीत पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से मथुरा निगम निगम के उपसभापति एवं रामलीला सभा के प्रधानमंत्री यमुना भक्त मूलचंद गर्ग को ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स रीडर फैमिली का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया।
समाज में समाचार पत्रों की अहमियत को समझाना कि हर घर में अखबार आवश्यक है

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश बालकिशन चतुर्वेदी ने कहा कि ऑल इंडिया न्यूजपेपर रीडर फैमिली का गठन किया गया है। समाज में समाचार पत्र पाठक को विशेष रूप से जागरूक माना जाता है। समाचार पत्र पाठकों को मां यमुना के जल के हक की लड़ाई में सीधी रूप से सहभागिता परम आवश्यक है। समाज में समाचार पत्रों की अहमियत को समझाना कि हर घर में अखबार आवश्यक है। ऑल इंडिया न्यूजपेपर रीडर्स फैमिली के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक मूलचंद गर्ग ने कहा कि एन्प्रफ (ऑल इंडिया न्यूजपेपर रीडर फैमिली) के गठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं समाज में समाचार पत्र के प्रति बढ़ती अरुचि को रोकना एवं समाचार पत्र को जनजन तक पहुंचाना है।

लोगों को समाचार पत्र के प्रति उनकी रुचि को बढ़ा, समाचार पत्रों की प्रसार संख्या को बढ़ाना है

जिसके लिए ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स रीडर फैमिली का गठन वार्ड स्तर तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिसमें समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को समाचार पत्र के प्रति उनकी रुचि को बढ़ा, समाचार पत्रों की प्रसार संख्या को बढ़ाना है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक बनवारी लाल अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, मामराज सोनी जयपुर, संवैधानिक मिशन की राष्ट्रीय संयोजक विपिन लड्डू चतुर्वेदी, सुनील यादव, संजय चतुर्वेदी, मनोनीत पार्षद विजय शर्मा, नीरज बांके चतुर्वेदी, हर्षित सैनी आदि ने नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
बैठक का संचालन संवैधानिक मिशन के राष्ट्रीय संयोजक विपिन लड्डू चतुर्वेदी ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh