लाल सिंह चड्ढा के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘बायकॉट पठान’ – Up18 News

लाल सिंह चड्ढा के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘बायकॉट पठान’

ENTERTAINMENT

 

आज के समय में बॉलीवुड की हर नई फिल्म सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने है। बीते काफी समय से आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। जहां एक तरफ ट्विटर पर ‘लाल सिंह चड्ढा बायकॉट’ ट्रेंड कर रहा है तो वहीं सड़कों पर भी इस फिल्म के विरोध में लोग उतरे हैं। लेकिन अब यूजर्स के निशाने पर आमिर खान के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ भी आ गई है। ट्विटर पर इस फिल्म का जमकर विरोध शुरू हो गया है। आइए इसकी वजह बताते हैं।

क्यों हो रहा है विरोध?

शनिवार को दिन में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी अचानक ट्रेंड करने लगी। इस फिल्म के खिलाफ लोगों ने कई सारे ट्वीट किए और ज्यादातर यूजर्स ने अपने ट्वीट के साथ दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। ये तस्वीर तब की है जब दीपिका अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने जेएनयू गई थीं और वहां पर छात्रों के प्रोजेस्ट में शामिल हुई थीं। अभिनेत्री के इस कदम पर उन दिनों खूब बवाल हुआ था और लग रहा है कि अब आने वाले दिनों में फिल्म ‘पठान’ को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा शाहरुख खान और बॉलीवुड बायकॉट की वजह से भी ‘पठान’ लोगों के निशाने पर है।

लोगों ने किए ये ट्वीट

एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर करते लिखा, ‘कभी नहीं भूलेंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी हिंदूओं से पठान को बायकॉट करने का अनुरोध करता हूं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने पठान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगली।’ इस यूजर ने हैशटैग बायकॉट पठान लिखा है।

कब आ रही है फिल्म?

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे। इसके अलावा शाहरुख की दो और बड़ी फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिसमें ‘जवान’ है जो 2023 में 2 जून को रिलीज होगी। इसके बाद राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ है। यह फिल्म भी अगले साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh