Agra, Uttar Pradesh, India. पूरी दुनिया में आगरा का नाम रोशन किया है बॉक्सर बृजेश मीणा ने। उन्होंने बॉक्सिंग में कीर्तिमान बनाया है। आगरा की सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने उत्तर-मध्य रेलवे के गोवर्धन स्टेडियम में बृजेश मीणा का अभिनंदन किया। इलायची की माला पहनाई तो वे गदगद हो गए।
लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया – इंडिया के बॉक्सर बृजेश मीणा ने पिछले दिनों मिस्र के काहिरा में मुकाबला जीत कर अरब और मिडिल ईस्ट का चैंपियन होने का गौरव पाया। इस बेल्ट को जीतकर बृजेश मीणा ने विजेंदर सिंह को पीछे छोड़ कर हिन्दुस्तान में बॉक्सर के रूप प्रथम रैंकिंग पर कब्जा कर लिया। उनके इस जादुई प्रदर्शन पर लीडर्स आगरा ने आज उनका रिंग में इलायची की माला और शॉल पहना कर अभिनंदन किया।

संस्था की तरफ से सुनील जैन, अमरेंद्र प्रकाश जैन, राकेश बेदी ने स्मृति चिन्ह के रूप में आकर्षक ट्रॉफी भी भेंट की। इस मौके पर डॉ. अशोक कुशवाह, रेनू यादव, निशा चौधरी, मीनाक्षी, निर्मला शर्मा, नवीन चंचल, रोबिन जैन, संदीप परिहार, मीनाक्षी द्वितीय, राजू सविता, शहाबुद्दीन उस्मानी, सतीश राजपूत आदि उपस्थित थे।
कौन हैं बृजेश मीणा
बृजेश मीणा का पैतृक निवास राजस्थान में भरतपुर की कामा तहसील के इन्द्रौली गांव में है। काफी सालों से इनकी फैमिली आगरा कैंट में रह रही है। उनका बड़ा भाई शिव कुमार आज भी उदयपुर में रहता है, वहीं बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। 2001 से बृजेश के सिर पर बॉक्सिंग का जुनून सवार हुआ। उनके घरवालों को पसंद नहीं था कि बेटा ऐसा आक्रामक खेले। बृजेश ने कभी स्कूल बंक कर, तो कभी एनएसएश कैम्प का बहाना कर बॉक्सिंग सीखी। 2006 में नेशनल कैम्प में सलेक्ट होने के बाद फैमिली ने बॉक्सिंग की अनुमति दी लेकिन शर्त थी कि दो साल में करियर बनाना होगा। 2008 में क्यूबा और 2009 में रशिया में हुई चैंपियनशिप के लिए बृजेश इंडियन टीम में शामिल हुए। दुर्भाग्य से दोनों ही मौकों पर टीम का पार्टिसिपेशन कैंसल हो गया। 2009 में कजाखस्तान में हुई चैंपियनशिप में बृजेश ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और सिल्वर मेडल जीता। 2011 के यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बृजेश एलिजिबल थे, लेकिन विजेंदर कुमार ने सोर्स लगाकर अपने चचेरे भाई बलविंदर सिंह का सिलेक्शन करवा दिया।

- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023