Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। जनपद में रक्त की कमी को पूर्ण करने में प्रयासरत संस्था रक्तदाता फाउंडेशन ने रोटरी क्लब के सहयोग से 37 वाँ रक्तदान शिविर स्वतंत्रा दिवस पर रोटरी ब्लड बेंक में आयोजित किया।
स्वतंत्रा दिवस पर 30 से ज्यादा ब्लड यूनिट एकत्र हुई
शिविर का शुभारम्भ रक्तदाता फाउन्डेशन के अध्यक्ष, संस्थापक अमित गोयल ने ध्वजारोहण के साथ किया
रक्तदाता फाउंडेशन के यतेंद्र फौजदार ने बताया स्वतंत्रा दिवस पर 30 से ज्यादा ब्लड यूनिट एकत्र हुई।
गोविंद खंडेलवाल बताया की महिलाओं ने रक्तदाता फाउन्डेशन के इस शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए शिविर में अपनी सक्रियता दिखाई है। रक्तदान करने वालों में देवेंद्र चैधरी,शोभित अरोरा,नीलम सोनिया, सुदेश, नागेंद्र महाराज, रुचि गुप्ता, नीरज आदि ने रक्तदान किया। शिविर में गोपाल खंडेलवाल,प्रिंस खंडेलवाल,शुभम अग्रवाल, सजल गोयल,सुरेंद्र शर्मा,राहुल अग्रवाल, महक, शान्तनु गुप्ता आदि उपस्थित रहे। नव चेतन, इनर व्हील, माही फाउंडेशन एवं अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने सहयोग दिया।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025