bjp sankalp patra

‘भाजपा का संकल्प पत्र- मोदी का गारंटी’ यानी भारत की जनाकांक्षा, सांसद नवीन जैन ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आभार जताया

Election POLITICS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  नवीन जैन सांसद राज्यसभा ने भाजपा का संकल्प पत्र- मोदी की गारंटी को भारत की जनाकांक्षा बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता जो चाहती है, वह भाजपा के संकल्प पत्र में है। इसे जनता ने बनाया है और भाजपा पूरा करेगी, जैसा कि अब तक करती आ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है कि संकल्प पत्र संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती पर जारी किया गया। भाजपा सरकार ही डॉ. आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है।

श्री जैन ने बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान को सशक्त करता है। भाजपा सपने दिखाने वाली राजनीति नहीं करती है। भाजपा जो कहती है, वह करती है और यही मोदी की गारंटी है। 10 साल के कार्यकाल में जनता देख चुकी है कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार ने जल, थल, नभ में भारत की शान बढ़ाई है।

 

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र 2024 में समान नागरिक संहिता, मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये, 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक, एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक मतदाता सूची, 70 से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य लाभ, आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे, पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर, रसोई गैस सप्लाई पाइप से, करोड़ों परिवारों को शून्य बिजली बिल की गारंटी है।

अब तक हुए प्रमुख काम

60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं।

1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है।

भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।

एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है।

व्यापारियों के लिए ये काम होंगे

  • स्टार्टअप इकोसिस्टम और फंडिंग का विस्तार।
  • स्टार्टअप्स को-मेंटरशिप।
  • सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन।
  • मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से रोजगार के अवसर।
  • हाई-वैल्यू सर्विसेज के लिए ग्लोबल सेंटर्स।
  • उद्यमिता की भावना को बढ़ावा।

Dr. Bhanu Pratap Singh