Agra, Uttar Pradesh, India. सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा के दूरस्थ सीमावर्ती गाँव डाबर से ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की। राजस्थान सीमा से लगे डाबर गाँव में ग्राम परिक्रमा यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखा सांसद के साथ सैकड़ों युवाओं ने यात्रा में भाग लिया। भीषण गर्मी के बाद भी यात्रा में जोश दिया। सूरज चाचू ने प्रयास किया रोकने का लेकिन उत्साही सांसद के सामने एक न चली।
विवादों को आपसी सहमति से निपटाएं
इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गाँवों में प्रचलित कुरीतियों को छोड़ना चाहिए। छोटे-छोटे विवादों को आपसी सहमति से निपटाया जाना चाहिए।
हर घर नल योजना में मिलेगा मीठा पानी
जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान गाँव के लोगों ने पीने के मीठे पानी की मांग उठाई। इस पर सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए पानी की मांग की थी जिसे उन्होंने मान लिया है। जल्द ही सभी गाँवों में हर घर नल योजना के अंतर्गत मीठा पानी पहुंचेगा।
बेटियों की शिक्षा और खेल पर बात
उन्होंने कहा कि गाँवों में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। जो बेटी अच्छी मैरिट लेकर आएगी उसे उच्च शिक्षा संस्थानों में भेजा जायेगा। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि गाँवों में खेलकूद हमारी परम्परा का हिस्सा रहे हैं जिसे बढ़ावा मिलना चाहिए। जो बच्चे खेलकूद में रुचि रखते हैं, उन्हें देश में खेल प्रोत्साहन टूर पर भेजा जायेगा।
कोरोना टीका अवश्य लगवाएं
श्री चाहर ने टीकाकरण के प्रोत्साहन पर बल देते हुए कहा कि भारत सरकार कोविड महामारी के दौरान सभी कमजोर आय वर्ग के लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है और मुफ्त में टीके लगा रही है। हमें इस महामारी से जीतने के लिए आगे बढ़कर टीके लगवाने चाहिए।
पौधारोपण किया
इसके बाद परिक्रमा यात्रा सिरोली ग्राम में पहुंची। गांव में सांसद राजकुमार चाहर ने पीपल, बरगद, नीम, इत्यादि के पौधों का रोपण किया। लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इसके बाद नगला सराय और नगला बले होते हुए आज की परिक्रमा यात्रा जाजोली ग्राम तक पहुंची। सैकड़ों की संख्या में युवाओ ने भाग लिया।
परिक्रमा यात्रा के दौरान प्रशांत पोनिया, अशोक राणा,गुड्डू चाहर, मोहन अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, किशन कुशवाह, रतन कुशवाह, डॉक्टर नेमसिंह ,वीरपाल माहुरा, सोनू चौधरी, चंद्रपाल सिंह, चोब सिंह, प्रताप सिंह, हरिप्रसाद, अम्बिका सिंह आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024