मथुरा। बीजेपी सांसद व मथुरा से पार्टी प्रत्याशी हेमा मालिनी की पुत्री बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की कथा मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद लिया।
मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं सांसद एवं हेमा मालिनी की पुत्री अभिनेत्री ईशा देओल ने शनिवार सुबह ठाकुर बांके बिहारी के दरबार पर पहुंचकर मत्था टेका तथा पूजा अर्चना की।
#HemaMalini #BJPMP #Mathura #EshaDeol
फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की पुत्री ईशा देओल पहुंची ठाकुर बांके बिहारी की शरण pic.twitter.com/wNLmKmslMC— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 20, 2024
पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भगवान की शरण में आकर आज बहुत कुछ मांगा है कहा कि उनकी मां मथुरा से तीसरी बार चुनाव मैदान में है और उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता उन्हें एक बार फिर आशीर्वाद प्रदान करेगी। कहा कि भगवान श्री कृष्ण और ब्रजभूमि से उन्हें बहुत प्यार और लगाव रहा है। यहां आकर बड़ी शांति की अनुभूति होती है।
अपनी मां की राजनीतिक विरासत को बनाए रखने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। कहा कि इस बार भी बृजवासियों के आशीर्वाद से मां हेमा मालिनी की जीत सुनिश्चित होगी।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025