कहा, वॉन व्लेक्स जर्मनी कंपनी का आना मेरे लिए फख्र की बात, जेवर का उत्पाद पूरी दुनिया में धूम मचाएगा
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Noida/Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर में यीडा द्वारा बसाई जा रही औद्योगिक नगरी में भूमि अधिग्रहण कराने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेंद्र सिंह ने निभाई है। जेवर में 4 अक्टूबर, 2024 को वॉन व्लेक्स जर्मनी समूह के नए फुटवियर प्लांट के दूसरे चरण का शिलान्यास हुआ। इसी समारोह मे विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, वॉन व्लेक्स जर्मनी कंपनी का आना मेरे लिए फख्र की बात, जेवर का उत्पाद पूरी दुनिया में धूम मचाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास सूर्य की किरणों के समान है, जिसका लाभ सभी को मिलता है। विकास समाज के हर वर्ग के काम आता है। जेवर में जमीन देने वाले किसानों की नस्लों को लाभ मिलेगा। महात्मा गांधी ने ग्राम्य विकास की बात कही थी और यहां गांधी के सपनों के अनुसार विकास हो रहा है।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि वॉन व्लेक्स जर्मनी कंपनी का आना मेरे लिए फख्र की बात है। यह जेवर के लिए सुनहरा अवसर है। जैन बंधुओं का आभार है। अब जेवर के उत्पाद पूरी दुनिया में धूम मचाएंगे।
उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने विकास की गाथा लिखी है। जेवर देश का आर्थिक पहिया बनने जा रहा है। यूपी की एक ट्रिलियन इकोनॉमी में जेवर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ये सारा विकास किसानों की खुशहाली के लिए है।
विधायक ने कहा कि पहले हम काम करने के लिए हरियाणा और दिल्ली जाते थे। अब हरियाणा और दिल्ली के लोग आपकी ओर देखेंगे और जेवर आकर जीवन यापन का माध्यम बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में जैसा विकास है, वैसा हिंदुस्तान में कहीं नहीं हो रहा है।
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम 30 वर्ष से सुन रहे थे कि एयरपोर्ट बनेगा। अब जेवर दुनिया के मानचित्र पर आ चुका है। लोग जेवर के बारे में पूछ रहे हैं, जो गौरव की बात है। लोग कहते हैं कि अच्छा, वही जेवर जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। इसलिए रनवे से पहली फ्लाइट में वे किसान बैठें, जिन्होंने अपनी जमीन दी है।
वाईके गुप्ता ने क्या कहा
शारदा ग्रुप के वाइस चेयरमैन वाईके गुप्ता ने कहा कि यूपी के 425 एमएलए में से एक एमएलए धीरेंद्र सिंह ने जेवर में प्रोजेक्ट जमीन पर उतारा है। 2047 में जब भारत विकसित बन जाएगा तो जेवर एयरपोर्ट हमारी शान होगा। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं अमेरिका जैसे देशों में हैं, वे यहां होंगी। शू प्लांट मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025
- अखिलेश यादव ने 2027 के लिए की ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की घोषणा, महिलाओं के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी आर्थिक सहायता - March 4, 2025
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025