भाजपा नेता राही मासूम रजा भेजा गया जेल,हत्या और रेप सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

भाजपा नेता राही मासूम रजा भेजा गया जेल, हत्या और रेप सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

REGIONAL

 महराजगंज :: महराजगंज में रेप और हत्या का आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा ने पुलिस को खूब छकाया। अंततः पुलिस ने उसे नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नेपाल में छिपा था। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने उसे सोनौली सीमा से गिरफ्तार किया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 टीमें लगा रखी थीं। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि आरोपी राही मासूम रजा को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

बता दें कि रेप पीड़िता को धमकाने और बयान बदलवाने के मामले में सदर कोतवाली के कोतवाल रवि राय सहित 14 को लाइन हाज़िर किया गया था। साथ ही नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। रेप और हत्या के आरोपी पूर्व BJP नेता के अवैध सम्पत्तियों को भी ध्वस्त किया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए पूरी रणनीति बना ली है। बता दें कि केस दर्ज होने के बाद पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में आरोप से पलट गई थी। बाद में केस की विवेचना कर रहे सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने उसके पास से डील के रुपए बरामद किए और कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का दूसरी बार 164 का बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने भाजपा नेता के करतूत व जबरन दुष्कर्म करने का बयान दर्ज कराया।

पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा के खिलाफ जिस युवती की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था उसका परिवार मूलत: संतकबीर नगर जिले का निवासी है। परिवार में युवती की मां की मौत आठ साल पहले हो चुकी है। परिवार में पिता के अलावा कुल तीन बहन व एक भाई है। पिछले पांच साल से युवती का परिवार भाजपा नेता के मकान में किराएदार के रूप में रह रहा है। युवती के साथ रेप और फिर पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने राही मासूम रजा के खिलाफ रेप, मर्डर, पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन पुलिस और BJP नेता ने दबाव बनाकर बयान बदलवा दिया था। बयान नहीं बदलने पर छोटे भाई की हत्या करवाने की पूर्व भाजपा नेता ने धमकी भी दिया था। रेप, हत्या के मामले में आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्त से करीबियों की सुपुर्दगी में आने के बाद से राही मासूम रजा पिछले दस दिन से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लखनऊ, प्रयागराज, कुशीनगर समेत उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता का दूसरी बार 164 का बयान दर्ज कराया गया है। राही मासूम रजा के खिलाफ यह जानकारी मिली है कि उसकी सम्पत्ति अवैध है। नियमानुसार उसका जल्द ही ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh