छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी. यहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं.
मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने कांकेर में 29 माओवादियों के एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.
पुलिस के अनुसार नारायणपुर के फरसगांव के रहने वाले पंचम दास मानिकपुरी के घर देर रात माओवादियों ने हमला बोला और दरवाज़ा तोड़ कर घर के भीतर घुस गए. पुलिस का दावा है माओवादियों ने मौके पर ही पंचम दास मानिकपुरी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
संदिग्ध माओवादियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं जिसमें आरोप लगाया है कि पंचम दास मानिकपुरी पुलिस के गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहे थे इसलिए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने उनकी हत्या कर दी.
बस्तर में पिछले साल भर में भारतीय जनता पार्टी के आठ नेताओं की माओवादियों ने हत्या कर दी है.
चुनाव के समय माओवादियों के हमले आमतौर पर बढ़ जाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के समय, बस्तर में ही चुनाव प्रचार के लिए गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और उनके साथियों की संदिग्ध माओवादियों ने हत्या कर दी थी.
-एजेंसी
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025