आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी पार्टी से निष्कासित

POLITICS





बलिया यूपी के बलिया जिले व चेयरमैन चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी ने बाहर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो एक बार बाला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, जिसे लेकर पार्टी ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि उनके इस बर्ताव से बलिया में पार्टी की इमेज को काफी नुकसान हुआ है।

रघुवंशी स्थानीय विधायक केतकी सिंह पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची है। फिलहाल भारी किरकिरी के बाद राष्ट्रीय दल ने उन्हें हटाने का फैसला किया है । बब्बन सिंह ख़ुद को मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बताते हुए बांसडीह से टिकट का दावेदार बता रहे थे।

-साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh