अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि (Death anniversary of kalyan singh) पर अलीगढ़ में हिंदू गौरव दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता पहुंचे और कल्याण सिंह को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता, रामभक्त और उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के कल्याण की शुरूआत करने वाले कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आया हूं। मैं देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बाबू जी को श्रद्धांजलि देता हूं।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, मैं कोरोना के कारण अस्पताल में था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया। मैंने उस दिन बाबू जी को फोन किया तो उन्होंने कहा था, ‘आज मेरा जीवन धन्य हो गया, मेरे जीवन का लक्ष्य आज पूरा हो गया।’ साथ ही कहा कि, कल्याण सिंह जी गौपालक, श्री राम मंदिर आंदोलन को गति देने वाले, भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जमीन पर उतारने वाले, समाज से जातिवाद खत्म कर पिछड़ों का कल्याण करने वाले थे। आज इन कार्यों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट बीजेपी को जिताने की अपील की।
करोड़ों देशवासियों के हृदय में बसने वाले श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूँ।
https://t.co/qFdGVbfoom— Amit Shah (@AmitShah) August 21, 2023
पीएम मोदी कर रहे गरीब कल्याण का काम पूरा
अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘गरीब कल्याण’ के क्षेत्र में करोड़ों गरीबों के घर में गैस का चूल्हा, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य की सेवाएं, 5 किलो अनाज जैसी सुविधाएं देकर गरीब कल्याण के काम को पूरा किया है। उन्होंने कहा, शुरूआत बाबू जी करके गए थे और मोदी जी ने आज समग्र पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए 9 साल के अंदर ढेर सारे काम किए हैं। एक ओर गरीब कल्याण का यज्ञ चलाया, दूसरी ओर पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया और तीसरा श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया।
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026