जूता कारोबारी

BIS मुद्दाः दिल्ली में अतिरिक्त सचिव राजीव ठाकुर से मिले जूता कारोबारी, आगरा आकर जमीनी हकीकत समझने का आमंत्रण दिया

BUSINESS

Live Story Time,

New Delhi, capital of India. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को लेकर जूता उद्यमियों का गतिरोध लगातार जारी है। इस बीच सोमवार को जूता कारोबारियों की संस्था एफएएफएम-फ्रेटर्निटी ऑफ़ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के एडिशनल सेक्रेटरी आईएएस राजीव ठाकुर से मिला। उनके सामने बीआईएस को लेकर अपनी मांगें रखीं। एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव समीर ढींगरा ने उन्हें आगरा आकर जमीनी हकीकत समझने का निमंत्रण दिया।

बीआईएस के प्रभावों पर अपनी चिंताओं पर तैयार एक पीपीटी के माध्यम से एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने एडिशनल सेक्रेटरी राजीव ठाकुर के सम्मुख जूता उद्यमियों का पक्ष रखा। खास बात रही कि भारत सरकार के एक उच्च अधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से सुना और आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

उन्होंने फुटवियर में फैशन कैटेगरी को बीआईएस मानकों के दायरे में लाने की छूट देने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्शायी। इस पर एफएएफएम के पदाधिकरियों ने खरीदारों के लिए डीपीआईआईटी के माध्यम से एक अधिसूचना या बयान जारी करने का अनुरोध किया है ताकि नीति स्पष्ट होने तक ऑर्डर न रोकें और आगामी सीजन के लिए सामान की आपूर्ति कर सकेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में एफएएफएम-फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव समीर ढ़ींगराम, नकुल मनचंदा, उपाध्यक्ष मनीष लूथरा, कोषाध्यक्ष रोमी मगन शामिल रहे।

आगरा में स्वराज ट्रैक्टर के शो रूम ब्रज ऑटोमोबाइल्स के सामने अजगर, खलबली मची, SOS टीम ने बचाया, देखें वीडियो

Dr. Bhanu Pratap Singh