बिहार: पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, कई घायल

REGIONAL

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के बिल्कुल सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस आग ने आसपास के तीन होटलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 महिला और 3 पुरुष हैं। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। उन सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में कुछ आधिकारिक बयान भी सामने आए हैं। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि 6 लोगों की इस हादसे में जलकर मौत हुई है। वहीं, 18 लोगों को जली और घायल अवस्था में पीएमसीएच में ले जाया गया है। इनमें से 12 लोगों को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है।

आग पर पाया गया काबू

जब आग लगने की घटना हुई तो होटल में उस समय कई लोग मौजूद थे। डीजी फायर शोभा अहोतकर ने कहा कि जानकारी मिलने के कुछ मिनट के भीतर ही कई गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गईं। 51 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। होटल और आसपास की इमारत से करीब 35 लोगों को निकाला गया है। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है।

आग लगने के पीछे की वजह

होटल स्टाफ के एक व्यक्ति ने कहा कि होटल में गैस सिलेंडर में आग लगी। चाउमीन व दूसरे फास्ट फूड बनाने के लिए नया सिलेंडर बदलने के लिए लाया गया था। यह पहले से ही लीक था। तब ही पहले से जल रही आग उसमें भी लग गई। इसके बाद स्टाफ ने आग बुझाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश की गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर आग की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। पहले दो यूनिट लेकर दमकल की टीम पहुंची थी। आग भीषण होने की वजह से आसपास के फायर स्टेशन से संपर्क किया गया। कंकड़बाग, लोदीपुर फायर स्टेशन से गाड़िया मंगवआई गईं। कुल 51 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सके।

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

मौके पर पहुंचीं होम गार्ड और फायर सर्विसेज की महानिदेशक शोभा अहोतकर ने कहा कि हमने 16,000 से ज्यादा होटलों का फायर ऑडिट किया है और यह अभी भी चल रहा है। उन्हें फायर ऑडिट में कुछ खास निर्देश दिए गए हैं। कुछ होटल तो इसका बखूबी पालन कर रहे हैं लेकिन कई लोग इसका पालन करने में कोताही बरतते हैं। यह हादसा केवल लापरवाही की वजह से हुआ है। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए। अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh