अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के प्रयास में शोपियां का शख्स गिरफ्तार; लगाए समुदाय विशेष से जुड़े नारे

REGIONAL

अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही तैनात सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

बताया गया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है। आरोपी श्रद्धालुओं के बीच मंदिर परिसर में प्रवेश कर दक्षिण परकोटे तक पहुंच गया और वहां कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे तत्काल रोककर पकड़ लिया। इस दौरान उसने कथित तौर पर समुदाय विशेष से जुड़े नारे लगाए।

इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस सहित CRPF, राज्य की विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिस पर नाम अब्दुल अहमद शेख, उम्र 55 वर्ष, निवासी शोपियां दर्ज है।

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विस्तृत सत्यापन किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच जारी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh