प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद का तहसीलदार के विदाई समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के चक्कर में राजस्वकर्मी तहसील की मर्यादा ही भूलकर तहसील परिसर में सोमरस का पान करते हुए राजस्व कर्मियों ने बालाओं के साथ रातभर कमरतोड़ डांस किया।
राजमार्ग किनारे स्थित तहसील परिसर में बिना अनुमति हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा भी शुरू हो गयी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। हालांकि up18news.com इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। तहसील परिसर में तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम किया गया। रंगारंग कार्यक्रम को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए डांसर भी बुलाए गए। तहसील परिसर में राजस्व कर्मियों ने डांसर के साथ फिल्मी गानों पर ठुमके लगाये। लेकिन तहसील परिसर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के दौरान तहसील कर्मी शायद यह भूल गये कि यह कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ किया गया कृत्य है।
आचरण की मर्यादा को तार-तार करते हुए राजस्वकर्मियों ने न केवल बालाओं के साथ डांस ही किया। वहीं रुपए भी उड़ाये। तहसील परिसर में हुए इस कार्यक्रम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर एसडीएम लालगंज नैनसी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे तहसील परिसर के इस वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है।
जानकारी मिलने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं वायरल वीडियो के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज नीरज यादव ने बताया कि तहसील परिसर के रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उनके स्तर से कोई भी अनुमति नहीं ली गयी थी।
साभार सहित
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025