लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बलिया के दिग्गज नेता नारद राय ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यही नहीं अमित शाह से मुलाकात करने वालों में सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी शामिल रहे। इन दोनों नेताओं के अपने समर्थकों के साथ जल्द ही भाजपा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
श्री @yadavakhilesh जी, नेता जी ने लोकसभा में कहा था की मेरी कामना है मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनें।
तो, फिर एक बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से श्री नरेंद्र मोदी जी “400 पार” सीट पर विजय प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने अंतिम पंक्ति… pic.twitter.com/YXyoyMf7Le
— Narad Rai (Modi Ka Parivar) (@NARADRAIBALLIA) May 28, 2024
बलिया सदर सीट से दो बार के विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री राय ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ”दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।”
उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही शाह से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बैठे हुए दिखाई दिये। राय ने ‘एक्स’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा और एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं, ”मैं लड़ता हूं, तो ताल ठोंक कर लड़ता हूं! मदद करता हूं, तो ताल ठोंक कर करता हूं और विरोध भी करता हूं, तो ताल ठोक कर करता हूं!”
राय ने सोमवार को जिले के खोरी पाकड़ गांव में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने गत रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बलिया लोकसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार सनातन पांडेय के समर्थन में फेफना क्षेत्र में सम्पन्न हुई चुनावी सभा के दौरान अपना अपमान किये जाने का आरोप लगाया।
Compiled by up18news
- यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त - January 12, 2026
- 17 साल का रिश्ता और एक खौफनाक अंत: हरदोई के थाने में पति ने सरेआम पत्नी को मारी गोली - January 12, 2026
- “ममता की विदाई तय! मुसलमान भी भाजपा के साथ आएंगे – निशंक का बड़ा दावा” - January 12, 2026