लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और विधायकों समेत बड़े नेताओं ने रविवार को बीजेपी जॉइन कर लिया है.
बीजेपी का दामन थामने वालों में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री रहे लालचंद कटारिया, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव, नागौर से मिर्धा परिवार के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा, पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रहे खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनिवाल समेत कई बड़े नाम इस सूची में शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी और कुछ अन्य दलों के नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
रविवार को बीजेपी दफ़्तर पर हुए एक कार्यक्रम में राज्य का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है.
बीते दिनों कांग्रेस से मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ज्योति मिर्धा भी कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की गई बीजेपी की पहली सूची में बांसवाड़ा और नागौर से उन्हें बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है.
-एजेंसी
- यूजीसी नियम वापस लें या मुझे इच्छामृत्यु दें..स्वामी परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र लिख की भावुक और तीखी अपील - January 27, 2026
- 20 साल का इंतजार खत्म: भारत-यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, निर्यातकों की चमकेगी किस्मत - January 27, 2026
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026