उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर एसएसआई जितेन्द्र कुमार पर महिला कॉस्टेबलों ने वाट्सएप कॉल करके परेशान करने और अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया है। कटघर जिले के एसएसआई पर महिला कॉस्टेबलों ने अश्लील कमेंट और वाट्सएप कॉल करके परेशान करने की शिकायत की है।
एसएसआई जितेन्द्र कुमार उन्हें देख कर भद्दे भद्दे कमेंट करता है
यह शिकायत डीजीपी से लेकर महिला आयोग के अलावा कई अधिकारियों तक की गई है। यह शिकायत कटघर थाने की कई महिला कॉस्टेबलों ने पत्र लिखकर एक साथ की है। महिला कॉस्टेबलों ने आरोप लगाया है कि एसएसआई जितेन्द्र कुमार उन्हें देख कर भद्दे भद्दे कमेंट करता है।
साथ ही आरोप लगाया है कि एसएसआई अपने ऑफिस में महिला कॉस्टेबलों को बुलाकर दरवाजा बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं महिला महिला कॉस्टेबलों को रात में वाट्सएप कॉल करके परेशान करते है।
आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है
मनचाही जगह ड्यूटी लगाने का लालच देकर अकेले में मिलने के लिए बुलाता है। महिला कॉस्टेबलों ने अपत्तिजनक वाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ शिकायती पत्र दिया है। वहीं एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ कटघर शैलजा मिश्रा को दी गई है।
- जयचंद वाला बयान कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के लिए बना बड़ा मुसीबत, 25 सितंबर को होगी सुनवाई - August 20, 2025
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025