यूपी के बलिया में सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई, 15 आरोपी गिरफ्तार, दो अधिकारी सस्पेंड

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गयी है।

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वायरल वीडियो में कई दुल्हनें तो खुद को ही वरमाला डालती हुई दिखाई दी थीं। जिसके बाद यह बात सामने आयी थी कि मनियर थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 537 जोड़ों की शादी कराई गई थी। लेकिन इसमें दर्जनों जोड़े फर्जी निकले।

आरोप है कि इस तरह अपात्र जोड़ों का नाम सामूहिक विवाह योजना में दर्ज कराकर सरकारी धन की बंदर बांट की गई। वहीं, इस मामला में बलिया जिला प्रशासन की खूब किरकिरी होने के बाद डीएम के निर्देश पर 30 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई।

डीएम के निर्देश पर थाना मनियर में एफआईआर दर्ज कर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें समाज कल्याण विभाग के दो सहायक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग के पटल अधिकारी व अन्य लोग शामिल हैं। इसके अलावा दो और अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।

बलिया के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में 30 जनवरी 2024 को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी/कर्मचारी या कोई भी अन्य हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल, फर्जी दुल्हनों से सामान वापस लिया जा रहा है। बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, जिनको पैसा मिल चुका, उनसे रिकवरी होगी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh