लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में टूट हो गयी है। इसका एलान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ही किया। अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, 22 में गठबंधन था, 24 में नहीं है। बाक़ी आप लोग समझदार हैं।
दरअसल, अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच राज्यसभा चुनाव के दौरान से ही दरार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों अपना दल कमेरावादी ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था और गठबंधन से मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर सीट गठबंधन में मांगी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मिर्जापुर से प्रत्याशी उतार दिया था।
हालांकि, तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा था कि वह इंडिया गठबंधन का अब भी हिस्सा हैं और इंडिया गठबंधन के तहत ही तीनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार रही हैं। माना जा रहा है कि कृष्णा पटेल ने सपा से बिना कोई बात किए ही प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। इससे पहले यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी। पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशियों को वोट नहीं देने का साफ ऐलान कर दिया था। उनका विरोध राज्यसभा के सपा उम्मीदवार जया बच्चन, आलोक रंजन को लेकर था।
-एजेंसी
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026