Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आराम से फरार हो गए। एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है। इससे चार दिन पहले बदमाशों ने बैंक में 57 लाख रुपये की डकैती डाली थी। वहां से बैंककर्मियों को टॉयलेट में बंद कर भाग गए थे। बदमाशों का आज तक कुछ पता नहीं चला है जबकि एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है।
ये है घटना
थाना सदर क्षेत्र के राजेश्वर मंदिर के पास रहने वाले हरीश पचौरी प्रापर्टी डीलर और तहसील में दस्तावेज लेखक भी थे। शनिवार दोपहर एक बजे वे घर से तीन किमी दूर राजपुर चुंगी पर किसी से मिलने पहुंचे थे। राजपुर चुंगी में शमसाबाद रोड पर वे खड़े थे। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। उनके ऊपर फायरिंग कर दी। हरीश के सिर और चेहरे पर तीन गोलियां लगीं। वे सड़क पर गिर पड़े। उनके गिरने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से शहीद नगर की ओर भाग गए। हत्या की घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई।
हत्या के पीछे जमीनी रंजिश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार और पुलिस अधीक्षक नगर बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। घटना के पीछे जमीन की रंजिश का पता चला है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
15 दिसम्बर की घटना
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर, 2020 को सदर क्षेत्र के रोहता में बदमाश इंडियन ओवरसीज बैंक से 57 लाख रुपए लूटकर ले गए थे। इस मामले तीन पुलिस वाले निलंबित किए ज चुके हैं। बैंक में डकैती डालने के लिए बदमाश बाइक से आए थे। आज हत्या के लिए भी बाइक पर सवार होकर आए थे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025