बुजुर्ग मां ओमवती और गुमशुदा देवेन्द्र

बाबूलाल का बेटा 18 दिन से नहीं लौटा घर, थाने के चक्कर काट रही मां

Crime REGIONAL

थाने में दर्ज है गुमशुदगी, पुलिस खोजने का कर रही है प्रयास

Agra (Uttar Pradesh, India). बाबूलाल का 42 वर्षिय बेटा 18 दिन से घर नहीं लौटा है। मां ने बताया है कि वह घर से दवाई लेने के लिए निकला था। लेकिन लौट कर नहीं आया। मां ने थाना मलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस शख्स को खोजने का प्रयास कर रही है।

ये है मामला
थाना मलपुरा के गांव नगला कुठावली निवासी देवेन्द्र 42 वर्ष पुत्र बाबूलाल 18 दिन पूर्व घर से दवाई लेने के लिए बाजार गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा है। देवेन्द्र की बुजुर्ग मां ओमवती ने थाना मलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस उसे खोजने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग मां ओमवती ने बताया है कि उसके एक बेटे की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है। जिसके बाद वह देवेन्द्र के सहारे ही अपना जीवन व्यतीत कर रही थी। लेकिन 18 दिन से वह भी घर नहीं लौटा है। वहीं बेटे के घर नहीं लौटने पर मां का रो रोकर बुरा हाल है। एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि गुमशुदा देवेन्द्र विक्षिप्त है। थाने में गुमशुदगी दर्ज है।