dr bhanu pratap singh agra

नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में जब B.A.M.S. छात्रों ने कहा ‘राधे-राधे’ तो जानते हैं क्या हुआ

Education/job NATIONAL REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर आगरा से बी.ए.एम.एस. कर रहे छात्रों के प्रबोधन के लिए जाने-माने समाजसेवी राजेश खुराना और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह को बुलाया गया। सभा कक्ष में जैसे ही दोनों अतिथियों ने प्रवेश किया तो छात्रों ने जो कुछ कहा, यह सुनकर हतप्रभ रह गए। असल में विद्यार्थियों ने दोनों अतिथियों के अभिवादन में राधे-राधे की गूंज की। यह बात हनुमान जयंती यानी 16 अप्रैल, 2022 की है।

मथुरा-वृंदावन की किसी शिक्षण संस्था में जाएं तो वहा राधे-राधे की गूंज स्वाभाविक है लेकिन आगरा में, वह भी चिकित्सा छात्र कर्णप्रिय राधे-राधे कहें तो आश्चर्यित होना स्वाभाविक है। आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सदस्य और समाजसेवी राजेश खुराना ने विद्यार्थियों से समाजसेवा का आह्वान किया। उन्होंने कहा- थोड़ा समय निकालकर समाजसेवा का काम करें, जो गौसेवा, स्वच्छता, अनपढ़ को पढ़ाना, गांव में जाकर शिक्षा का प्रचार के रूप में हो सकता है। उन्होँने कहा कि हमारे हर कार्य में राष्ट्रवाद परिलक्षित होना चाहिए।

naiminath ayurvedic medical college Agra
BAMS Students of naiminath ayurvedic medical college Agra

संपादक, लेखक और कवि डॉ. भानु प्रताप सिंह ने विद्या और विद्यार्थी को लेकर छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्या सभी धनों में प्रधान है क्योंकि इसे चोर चुरा नहीं सकता है, भाई बांट नहीं सकता है, राजा छीन नहीं सकता और बोझ भी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों के पांच लक्षण बताए। इस बारे में चिकित्सा छात्र पहले से ही भिज्ञ थे। विद्यार्थियों  ने उच्चस्वर में सुनाया-

काक चेष्टा, बको ध्यानं,
श्वान निद्रा तथैव च ।
अल्पहारी, गृहत्यागी,
विद्यार्थी पंच लक्षणं॥

rajesh khurana
छात्रों को संबोधित कर रहे हैं समाजसेवी राजेश खुराना। मंचासीन हैं डॉ. भानु प्रताप सिंह और डॉ.अखिलेश कुमार गर्ग

डॉ. भानु प्रताप सिंह ने धर्म के बारे में भी चर्चा की। कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। धर्मो रक्षति रक्षितः। गोकुला जाट, सिख गुरु गुरु अर्जुन देव, खुराना गुरुगोबिंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह, वीर हकीकत राय आदि का उदाहरण देकर समझाया कि ये सब अपने धर्म की खातिर बलिदान हो गए। विद्यार्थियों को सीख दी गई कि अपनी दिनचर्या में पृथ्वी मां, माता-पिता, गुरु को सबसे पहले प्रणाम करना शामिल करें। भोजन करने से पूर्व प्रभु का आभार प्रकट करें। हम जैसा सोचते हैं और करते हैं, वैसे ही बन सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो मनचाहा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। छात्रों को अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी गईं।

naiminath ayurvedic medical college agra
BAMS students of naiminath ayurvedic medical college agra

इससे पहले नेमिनाथ ग्रुप के चेयरमैन और देश-विदेश में प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ. प्रदीप गुप्ता ने राजेश खुराना और डॉ. भानु प्रताप सिंह का माला और शॉल से सम्मान किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश कुमार गर्ग ने भी महत्वूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो धारण करने योग्य है, वह धर्म है। संचान डीन एकेडमिक डॉ. अखिलेश शुक्ला ने किया। उन्होंने आयुर्वेद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. एनपी दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh