टोक्यो पैरालंपिक्स चैंपियन अवनी लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है. अवनी लेखरा ने फ़्रांस में महिला 10 मीटर एयर राइफल में यह गोल्ड रिकॉर्ड स्कोर 250.6 के साथ जीता है.
20 साल की अवनी ने अपना ही 249.6 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने 2024 के पेरिस पैरालंपिक्स में जगह बना ली है.
फ़्रांस के जिस पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी ने गोल्ड जीता, उसमें सिल्वर मेडल पोलैंड की एमिला बाबस्का को मिला है. एमिला का स्कोर 247.6 रहा था. ब्रॉन्ज़ मेडल स्वीडन की अना नोर्मान को मिला है. इनका स्कोर 225.6 रहा. तीनों को मेडल SH1 कैटिगरी में मिला है.
टोक्यो पैरालंपिक्स अवनी लेखरा ने असाका शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.
तब 19 साल की अवनी पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
-एजेंसियां
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025