ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक हमलावर ने कथित तौर पर कई लोगों को चाकू मारा है, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है.
बॉन्डी जंक्शन पर भीड़ को वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर से भागते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस घटना में चार लोग मारे गए हैं.
पुलिस एक्शन में चाक़ू मारने वाले संभावित हमलावर को गोली लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस वाहनों के मौजूद होने की तस्वीरे हैं.
न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हमलावर माने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.
एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने किसी को घायल अवस्था में लेटे हुए देखा था और वे देखना चाह रहे थे कि असल में क्या हो रहा है?
चश्मदीद ने बताया, “फिर हमने देखा कि वे सभी लोग हमारी तरफ भाग रहे थे. उसके बाद हमने एक गोली की आवाज सुनी. मेरे पति हमें एक दुकान में खींच कर ले गए.
वहां मौजूद एक महिला दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह सामने का दरवाजा बंद नहीं कर पाईं, जिसके बाद हम ऑफिस में चले गए जिसे हमने बंद कर लिया.”
उन्होंने बताया कि ऑफिस से वे तभी बाहर निकले जब वहां पुलिस आ गई.
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026