भोपाल। मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी ऑस्टिन थॉमस द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान का मामला सामने आया है। यहाँ मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम कार्यरत ऑस्टिन थॉमस ने गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा स्थापित करने के स्थान पर खुद जूते पहनकर भगवान गणेश की तरह पूजा स्थान में बैठ गया और तो और गणेश पूजन के लिए लाए गए हार मालाओं को भी उसने पूजा से पहले खुद पहन लिया।
व्हाट्सप पर सामने आया मामला
जनसंपर्क के कर्मचारीयो ने उस व्यक्ति के फोटो को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं डाल कर धड़ल्ले से शेयर किया था। जिसके बाद यह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला तूल पकड़ गया।
हिंदू संगठनों ने जताया रोष
इस घटना पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, उज्जैन के नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने जनसम्पर्क विभाग के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में कड़ी कार्यवाई की मांग की है। साथ ही राहुल मिश्रा ने कहा कि अगर इस मामले में उचित कारवाई नहीं होती है तो ऑस्टिन थॉमस के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगी।
पिछले महीने आस्टिन ने विदेशी उच्चायुक्त का लिया था इंटरव्यू
ग़ौरतलब है कि मध्यप्रदेश जनसंपर्क सोशल मीडिया विंग में कार्य करने वाला यह व्यक्ति विभाग के सोशल मीडिया का प्रबंधन करता है, पिछले दिनों इसने विदेशी उच्चायुक्त इरिक सोलेनम का इंटरव्यू भी लिया था, घटना के सामने आने के बाद विभाग ने ऑस्टिन के चेहरे वाली पोस्ट डिलीट कर दी है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025