इटावा में बोले जेपी नड्डा, भाजपा के अलावा बाकी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित

UP Election 2022 इटावा में बोले जेपी नड्डा, भाजपा के अलावा बाकी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित

Election POLITICS REGIONAL

समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा की धरती को प्रणाम करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह बलिदानियों की धरती रही है। सपा और बसपा ने जातिगत राजनीति की है और योगी सरकार ने पांच साल में सबका साथ सबका विकास किया है। बीते पांच साल में यूपी विकास में काफी आगे हुआ है। आने वाली 20 फरवरी को सभी को अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना है।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, वह किसी ने नहीं किया। कृषि विभाग का बजट बढ़ाकर एक लाख 63 हजार करोड़ रुपये कर दिया और एमएसपी को बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दिया। किसानों को डीएपी की बोरी 1200 रुपए में मिल रही है तो 180 लाख करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि गई है। कोरोना का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया और एक दिन में 22 लाख वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है, यह कोई छोटा काम नहीं है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ इज्जत घर बने हैं। पांच करोड़ गैस कनेक्शन ढाई करोड़ बिजली कनेक्शन बांटे गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे कहा था तो किया भी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाने की बात कही थी तो करके दिखाया है। भाजपा विचारों की पार्टी है और बाकी पार्टियां परिवारवाद व वंशवाद से ग्रसित हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनाव में वोट देने से पहले किसी भी दल के कार्यों का आंकलन जरूर करें, यह देखें की उस दल ने जो वायदे किए थे वह पूरे किए हैं अथवा नहीं। समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके दो मंत्री जेल में हैं और दो बेल पर हैं। फिर भी उन्हें टिकट दिए जा रहे हैं, आखिर सपा ऐसे लोगों को टिकट क्यों देती है, अब यह आप लोगों को देखना है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह तीन घंटे विलंब से पहुंचे और करीब 3:10 बजे पुलिस लाइन के हैलीपेड पर वह हेलीकाप्टर से उतरे। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उनका स्वागत किया और फिर वह सीधे इटावा क्लब पहुंचे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और फिर मतदाताओं से संवाद किया। उनके आगमन को लेकर शहर में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई और हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है।