खामियां दूर होने पर ही लगेंगे स्मार्ट मीटर: पं. श्रीकांत शर्मा

BUSINESS Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा विद्युत विभाग में इस समय सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। यहां तक कि विभाग के कर्मचारी ही बिजली चोरी कराने में शामिल हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। एक मीटर रीडर का कारनामा देख कर तो विभागीय अधिकारी भी चौंक गये। आठ मीटरों पर 29 हजार रीडिंग स्टोर मिलीं। मीटर रीडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर विभाग ने मामले को निपटा दिया। हालांकि ऐसे मामलों में कई विभागीय लोगों की भी मिली भगत रही होगी।

बिजली विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा
बिद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। आठ कनेक्शनों पर करीब 29 हजार मीटर रीडिंग स्टोर मिली हैं। एक मीटर रीडर के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है। विजिलेंस प्रभारी ज्ञान सिंह एवं एसडीओ शीतल प्रसाद ने जेई साहू एवं टीम के सदस्यों के साथ फरह क्षेत्र के भाहई गांव में कार्रवाई की। यहां 12 स्थानों पर बिजली चोरी मिली। मीटर बाईपास एवं डायरेक्ट बिजली उपयोग होते मिला। रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर ओल क्षेत्र में सात कनेक्शनों पर करीब 21 हजार मीटर रीडिंग स्टोर मिली हैं। कनेक्शन धारकों के बिल में उक्त राशि जुड़वाई जा रही है। वहीं ओल के मीटर रीडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी के निर्देशन में जेई भगवान सिंह ने टीम के साथ कोसीखुर्द में चेकिंग की। आठ स्थानों पर बिजली चोरी मिली है। चेकिंग रिपोर्ट भरकर डिवीजन कार्यालय भेजी जा रहीं हैं। पुष्पाजंलि कॉलोनी में एक कनेक्शन पर लगे मीटर में करीब आठ हजार मीटर रीडिंग स्टोर मिली हैं। कनेक्शन धारक के बिल में रीडिंग का पैसा जुड़वा दिया गया है। उसका करीब 60 हजार का बिल बना है। बिजली विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। एसई देहात विनोद कुमार को अवगत कराया गया है।

स्मार्ट मीटर परियोजना की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में अगले आदेश तक स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक लगा दी है। यूपीपीसीएल अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्मार्ट मीटर परियोजना की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तब तक इसे निलम्बित रखने के निर्देश दिए हैं जबतक यह सुनिश्चित न हो जाए कि यह सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।

प्रदेश में 1.5 लाख उपभोक्ताओं के मीटर गलत कमांड होने के कारण ऑटो डिसकनेक्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऊर्जा विभाग नवीन तकनीक का उपयोग कर त्रुटिपूर्ण बिलों से निजात पाने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत स्मार्ट मीटरिंग परियोजना पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर रहा है। यह बहुत ही महत्वकांक्षी परियोजना थी इससे उपभोक्ताओं का बेजा उत्पीड़न रुकता, लेकिन जन्माष्टमी के दिन प्रदेश में 1.5 लाख उपभोक्ताओं के मीटर गलत कमांड होने के कारण ऑटो डिसकनेक्ट होने से उनके बीच गलत संदेश गया।

मानकों पर यह सुनिश्चित हो जाएगा कि सिस्टम फूलप्रूफ है, तभी नए मीटर लगाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए यूपीपीसीएल अध्यक्ष को परियोजना की स्वयं के स्तर से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोबारा एक विशेषज्ञ समिति गठित कर परियोजना के सभी पक्षों की वैज्ञानिक और तकनीकी स्तर पर समीक्षा भी कराई जाए। आधार पर पूरे सिस्टम का अलग-अलग जगहों पर ट्रायल किया जाएगा। जब हर मानकों पर यह सुनिश्चित हो जाएगा कि सिस्टम फूलप्रूफ है, तभी नए मीटर लगाए जाएंगे। जिससे भविष्य में इसे लेकर किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है।

Dr. Bhanu Pratap Singh