अगले वर्ष सितंबर माह में होगी नेशनल कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश के नामचीन आर्किटेक्ट्स करेंगे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
वास्तुकला के संरक्षण, उन्नयन व आगरा शहर के सुनियोजित विकास में महती भूमिका निभा रहे आर्किटेक्ट्स
Agra, Uttar Pradesh, India. वास्तुकला के संरक्षण, उन्नयन और प्रसार के साथ आगरा शहर के सुनियोजित विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा सतत भूमिका का निर्वाह करती रही है। इसी के परिणाम स्वरुप ही सूरसदन चौराहे का वर्तमान स्वरूप और होटल ट्राइडेंट के निकट आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट सबके सामने आ सका। आगे भी एसोसिएशन इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी। यह कहना है आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा के एक बार फिर चुने गए अध्यक्ष समीर गुप्ता ‘विभव’ का।
आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। इम्मीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सिद्धार्थ शर्मा के अनुसार दो वर्षीय सत्र 2022-24 के लिए चयनित कार्यकारिणी में समीर गुप्ता ‘विभव’ अध्यक्ष, अमित जुनेजा सचिव, अमित बघेल कोषाध्यक्ष, सुनील चतुर्वेदी संरक्षक, येशवीर सिंह उपाध्यक्ष, आकाश गोयल संयुक्त सचिव, अजय शर्मा, अवंतिका शर्मा, अपूर्व भगत, अनुराग खंडेलवाल और अनुभव दीक्षित कार्यकारिणी सदस्य, प्रीतम सिंह और अनुज सारस्वत इवेंट कोऑर्डिनेटर, राहुल गुप्ता और जसप्रीत सिंह मीडिया समन्वयक, पियूष प्रकाश और राजेश कुमार को आईटी सेल का इंचार्ज चुना गया।
नई कार्यकारिणी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। अध्यक्ष समीर गुप्ता विभव ने बताया कि एसोसिएशन आम जन को आर्किटेक्चर के विषय में जागरूक करने के लिए अवेयरनेस सेमिनार करती रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अगले वर्ष सितंबर माह में नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें देश-विदेश के नामचीन आर्किटेक्ट्स विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025