Live Story time
Agra, Uttar Pradesh, India. प्रखर पत्रकार, दैनिक स्वराज्य टाइम्स के प्रधान संपादक, आगरा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शिक्षक स्वर्गीय डॉ. अजय कुमार शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि को स्मृति शेष के रूप में मनाया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय पालीवाल पार्क परिसर के जुबली हॉल में तीन पत्रकारों को स्मृति सम्मान से नवाजा गया। डॉ. अजय कुमार शर्मा की सेवाओं को सराहा गया। स्पेशल बच्चों ने हैरान करने वाले वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
किसने कराया कार्यक्रम
यह कार्यक्रम डॉ. अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, दैनिक स्वराज्य टाइम्स समाचार पत्र समूह, अजय मृदु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और शिव कंस्ट्रक्शन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डी. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, केएमआई के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर रहे। मंच पर डॉ. अजय कुमार शर्मा की पत्नी मृदु शर्मा भी उपस्थित रहीं। मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।

पत्रकारों का सम्मान
डॉ. अजय कुमार शर्मा स्मृति सम्मान हिंदुस्तान के सिटी चीफ मनोज मिश्रा. आनंद शर्मा (संस्थापक दैनिक स्वराज्य टाइम्स) स्मृति सम्मान अमर उजाला के सिटी चीफ धर्मेन्द्र यादव, श्रीमती कमलेश कुमारी स्मृति सम्मान दैनिक जागरण की रिपोर्टर प्रभजोत कौर को दिया गया। इनके साथ ही ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव केपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लेखक और ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अधर कुमार शर्मा, अमर उजाला के रिपोर्टर हितेश सिंह का सम्मान किया गया। डॉ. अजय कुमार शर्मा के पुत्र इंजीनियर बृजेश शर्मा एडवोकेट ने तीनों पत्रकारों का संक्षिप्त जीवन परिचय पढ़ा। क्यूरी शर्मा ने विशेष सहयोग किया।

कुलपति को चित्र भेंट भेंट
गौरव शर्मा (पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ) निलेश शर्मा, देवेन्द्र परमार, अंकुश गौतम, अपूर्व शर्मा, अमित प्रताप यादव (अध्यक्ष सपा छात्र सभा), बृजेश शर्मा आदि छात्र नेताओं ने कुलपति प्रो. आशू रानी को उन्हीं का शानदार चित्र भेंट किया।
इनका भी हुआ सम्मान
रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर के अध्यक्ष मनमोहन चावला और निदेशक रविकांत चावला, ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव केपी सिंह, डॉ. भानु प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष ताज प्रेस क्लब), अधर कुमार शर्मा, अमर उजाला के हितेश सिंह।

पत्रकारिता छात्रों को पदक
पत्रकारिता में प्रथम प्राप्त करने वाले मनीष सिंह को डॉ. अजय कुमार स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नीरज अग्रवाल को आनंद शर्मा – श्रीमती कमलेश कुमारी शर्मा रजत पदक से सम्मानित किया गया।
संस्था को आर्थिक मदद
डॉ. अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंजीनियर बृजेश शर्मा ने “अद्यांत फाउंडेश्न फॉर ऑटिज्म” संस्था को 11000 रुपये का चेक प्रदान किया। संस्था के स्पेशल छात्रों ने नृत्य और गीत की प्रस्तुत दी। उनकी प्रतिभा देख हर कोई चकित रह गया। ये ऐसे छात्र हैं को बोल और सुन नहीं सकते हैं।

उल्लेखनीय उपस्थिति
मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, सेंट एंड्रूज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गिरधर शर्मा, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. बृजेश रावत, यू.सी. शर्मा, डॉ. मनोज राठौर, डॉ. बी.डी. शुक्ला, वित्त अधिकारी सतेन्द्र सिंह, डॉ. संतोष बिहारी शर्मा, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. केशव शर्मा, अखिलेश चौधरी, अरविन्द गुप्ता, दीपक गुप्ता, अखिल दीक्षित (संपादक आई नेक्सट), अरविन्द सिंह (संपादक एन.एन.आई.), आदर्श नंदन गुप्त, श्रीमती अनुराधा (अध्यक्ष औटा), भूपेन्द्र चिकार (औटा महामंत्री), डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. अखिलेश सक्सेना, सुनील विकल, रणवीर शर्मा, संजय कप्तान, जुगल किशोर शर्मा, पवन आगरी, नवीन चंद्र शर्मा, संजय गुप्त, डॉ. रवि यादव, अनुज शर्मा (पार्षद), आरती शर्मा, राहुल शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
डॉ. अजय कुमार शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर पत्रकारों को स्मृति सम्मान, देखें वीडियो
विशेष सहयोग
डॉ. अजय कुमार शर्मा के परिजन क्यूरी शर्मा, शिखा शर्मा, ग्रेनी शर्मा, प्रांजल, प्रभाकर आदि ने सहयोग किया। संचालन प्रसिद्ध कवि सुशील सरित ने किया।
- Sai Ganga Panakeia (Novadigm Health) Debuts VPK42-Based ‘Docture-Poly’ for Personalized Healthcare Revolution - May 6, 2025
- Agra News: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - May 6, 2025
- अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे - May 6, 2025