इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन IBPS कल 1 जुलाई से सरकारी बैंकों में खाली पड़े क्लर्क के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाह रहे युवा कल से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीपीएस ने अखबारों में शॉर्ट नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इस शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 होगी। विस्तृत नोटिफिकेशन आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in पर कल जारी होगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 7000 वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा होगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2022 में होगा।
ये मांगी जा सकती है योग्यता
पिछली बार के नोटिफिकेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो और उनकी उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल हो, वह क्लर्क के पदों आवेदन करने के योग्य होंगे।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा से विभिन्न पीएसयू बैंकों में क्लर्क के हजारों पदों पर भर्ती की जाती है। वर्ष 2021 की परीक्षा के माध्यम से कुल 5858 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किए जाने की घोषणा की गयी थी।
-एजेंसियां
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023