इंदौर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना दल (एस) मध्य प्रदेश की ओर से इंदौर स्थित पार्टी कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेल के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महासचिव (युवा मंच) डॉ अखिलेश पटेल व राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन महान विभूतियों को याद किया गया जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही प्रदेश के गरीब, शोषित, वंचित वर्ग की सशक्त आवाज बनने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें केवल आज़ादी का जश्न मनाने का ही नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। अपना दल (एस) युवाओं के जोश और समाज सेवा के संकल्प के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस दौरान संगठन के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के गरीब, शोषित और वंचित वर्गों की सशक्त आवाज बनने का दृढ़ संकल्प लिया और सामाजिक न्याय व समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, उनके अधिकारों की रक्षा और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास करने की शपथ ली।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025