Agra, Uttar Pradesh, India. भारत का अग्रणी युवा संगठन “ब्लडकनेक्ट” रक्तदान के के क्षेत्र में कार्यरत है। यह संगठन दो सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान ABCD: एनी बॉडी कैन डोनेट का आयोजन कर रहा है। इस अभियान की शुरुआत 1 जून से होगी और विश्व रक्तदान दिवस यानी 14 जून को समापन होगा।
“ब्लडकनेक्ट” संस्था की कार्यकर्ता महक बत्रा ने बताया के इस अभियान के दौरान “ब्लडकनेक्ट ” का उद्देश्य अपने डोनर्स (दाताओं) को धन्यवाद देते हुए सम्मानित करना है। साथ ही रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस अवधि के दौरान दान करने वाले सभी रक्तदाताओं के नाम पर “पृथ्वी नवाचार ” के सहयोग से एक-एक पौधा लगाना भी “ब्लडकनेक्ट” का उद्देश्य है। युवाओं के बीच जागरूकता को अत्यधिक महत्व देते हुए इस अवधि के दौरान बिट्स पिलानी, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी और IIT जोधपुर जैसे अन्य संस्थानों में ऑनलाइन जागरूकता सत्र आयोजित किए जाते हैं।
कोविड की दूसरी लहर ने मरीजों के रक्त की आपूर्ति बुरी तरह बाधित कर दी है। थैलेसीमिक और कैंसर के मरीजों को रक्त मिलने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें रक्त की गंभीर कमी का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए “ब्लडकनेक्ट” जैसे संगठन अथक प्रयास कर रहे हैं।
महक बत्रा ने अनुरोध करते हुए कहा कि रक्तदान के लिए काम करने वाले किसी भी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ पंजीकरण करें और नियमित रूप से रक्तदान करें। रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है। रक्तदाता के रूप में पंजीकरण करने का लिंक www.bloodconnect.org पर उपलब्ध है।
हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/livestorytime/?ref=pages_you_manage
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024