IAS Anil kumr interview

IAS अधिकारी अनिल कुमार को किससे डर लगता है, देखें personal life पर Video Interview

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL साक्षात्कार

Agra, Uttar Prasesh, India. आगरा मंडल के कमिश्नर हैं अनिल कुमार (Commissioner agra Anil kumar)। उनकी कार्यशैली चर्चित है। वे फील्ड में खूब सक्रिय रहते हैं। तहसील दिवस, थाना दिवस आदि का औचक निरीक्षण करते हैं। किसी भी दफ्तर में पहुंच जाते हैं। कोरोना काल में उनके माता औ पिता की मौत हो गई, फिर भी कोरोना के खिलाफ डटे रहे। आगरा कमिश्नरी में आगरा (Agra), मथुरा (Mathura), मैनपुरी (Mainpuri) और फिरोजाबाद (Firozabad) जिले आते हैं। हमने उनसे बातचीत की उनके व्यक्तिगत जीवन पर (Anil kumar IAS interview on his personal life )। मंलायुक्त अनिल कुमार ने कुछ सवालों के जवाब खुलकर दिए तो कुछ के गोलमोल। आइए देखते हैं वीडियो

सवालः आपके जीवन का लक्ष्य क्या था?

जवाबः जब स्कूल में पढ़ते तो लक्ष्य यह था कि कक्षा में उत्तीर्ण हों। दसवीं पास की तो साइंस, बारहवीं पास की तो इंजीनियरिंग में जाना चाहिए, इस तरह समय के अनुसार लक्ष्य बदलता रहा।

सवालः क्या आईएएस बनना चाहते थे?

जवाबः जब स्नातक पूरा किया तो मन में आया कि आईएएस की परीक्षा देनी चाहिए।

सवालः भोजन में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

जवाबः घर में बना भोजन पसंद है। जैसे- मिठाई में लड्डू पसंद है। राजस्थान का दाल, बाटी, चूरमा।

सवालः भोजन मां के हाथ का अच्छा लगता है या पत्नी के हाथ का?

जवाबः मां के हाथ का भोजन अच्छा लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पत्नी के हाथ का भोजन अच्छा नहीं लगता। पत्नी भी मां बनती है।

सवालः दोनों के भोजन में कोई फर्क महसूस होता है?

जवाबः भोजन, भोजन की सामग्री पर कम निर्भर है, बनाने वाले पर अधिक निर्भर है। अलग-अलग व्यक्ति के कारण अलग-अलग स्वाद आता है।

सवालः घूमने के लिए सबसे ज्यादा कौन सा स्थान अच्छा लगता है?

जवाबः मुझे प्राकृतिक स्थान ज्यादा पसंद है।

सवालः आपकी हॉबीज क्या हैं?

जवाबः मेरी खेल में विशेष रुचि है। बचपन से क्रिकेट खेलता रहा हूँ। न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ना पसंद है।

सवालः पसंदीदा गाना कौन सा है?

जवाबः मुझे गाने का शौक बिलुकल नहीं है।

सवालः बाथरूम में कभी नहीं गुनगुनाया?

जवाबः मैंने कभी नहीं गुनगुनाया। वैसे मोहम्मद रफी के गाने ज्यादा पसंद हैं।

सवालः सबसे अच्छा अभिनेता और अभिनेत्री कौन सी अच्छी लगती है?

जवाबः देवानंद और मधुबाला।

सवालः वस्त्रों में कौन सा रंग पसंद है?

जवाबः जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो ड्रेस नेवी ब्ल्यू थी। लूडो खेलते समय भी नीला रंग पसंद करते थे।

सवालः आपको किससे डर लगता है और क्यों?

जवाबः मुझे मां और असफलता से बहुत डर लगता है। यह भी सच है कि असफलता ही सफलता को और मीठा बनाती है।

सवालः आपने क्या लव मैरिज की थी?

जवाबः नहीं।

सवालः शादी से पहले लड़की देखी थी क्या?

जवाबः हां।

सवालः शादी और सगाई के बीच में संवाद कैसे कायम हुआ?

जवाबः हमारा कभी संवाद नहीं हुआ। शादी के बाद ही संवाद हुआ।

सवालः ऐसा कोई वाकया जब आपकी पत्नी से तकरार हुई हो और आपने अलग अंदाज में मनाया हो?

जवाबः तकरार होती रहती है और मनाना भी चलता रहता है।

सवालः जीवन का कोई ऐसा किस्सा जो सबके साथ शेयर करना चाहते हैं?

जवाबः व्यक्ति को हमेशा अपनी तरफ से प्रयास करते रहना चाहिए और प्रयास करने का हमेशा फायदा ही मिलता है। कई बार प्रयास करते हैं तो व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है। फिर लगता है कि चुनौती बड़ी है। अगर आप लगातार मेहनत करेंगे तो सफलता आपको चूमेगी। हमारे प्रयास ही हमारे किस्से बन जाते हैं।

सवालः  आपको आगरा मंडल पसंद है तो क्यों?

जवाबः मैं यहां तैनात हूँ तो बिलकुल  पसंद है और जहां पर आप काम करते हैं वो कार्य आपको पसंद होना चाहिए तो निश्चित रूप से आपका प्रयास बेहतर हो जाएगा। मेरा प्रयास यही रहता है कि जहां भी मैं काम करूं वहां पर पूरी मेहनत से करूं।

Dr. Bhanu Pratap Singh