नई दिल्ली, मई 1: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को अनंत एम. अंबानी को कंपनी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनका यह कार्यकाल 1 मई 2025 से अगले पांच वर्षों तक रहेगा। यह निर्णय रिलायंस समूह के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जो भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक समूह की भावी नेतृत्व व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
फिलहाल अनंत अंबानी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के रूप में कार्यरत हैं। नए पद पर उनका कार्यभार शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगा।
अनंत अंबानी, अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं, और पिछले कुछ वर्षों से ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्रों में रिलायंस की योजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य 2035 तक एक ‘नेट ज़ीरो कार्बन’ कंपनी बनना है, और इस दिशा में स्वच्छ ईंधन एवं टिकाऊ सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ाने, अत्याधुनिक कार्बन कैप्चर तकनीक विकसित करने, सर्कुलर मटीरियल्स को प्रोत्साहित करने और कच्चे तेल से रसायन निर्माण (crude-to-chemicals conversion) को बेहतर करने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।
अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड में, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में तथा रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और अन्य सहायक कंपनियों के निदेशक मंडल में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में उनकी नई भूमिका समूह के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे युवा नेतृत्व को आगे लाकर कंपनी अपनी नवाचार और स्थायित्व की यात्रा को और अधिक मजबूती दे सकेगी।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025