मुंबई: एक्टर-सिंगर अम्मी विर्क अब ‘गड्डे गड्डे चा 2’ की स्टारकास्ट का हिस्सा बन गए हैं। यह फिल्म लोकप्रिय पंजाबी ब्लॉकबस्टर ‘गड्डे गड्डे चा 2’ का सीक्वल है, जिसे 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फीचर फिल्म का सम्मान मिला था।
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित, पहली फिल्म ने न केवल वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी बड़ी संख्या में दर्शक जोड़े। इसकी दिल छू लेने वाली कहानी, जोरदार हास्य और प्रगतिशील सोच ने इसे हर परिवार की पसंदीदा फिल्म बना दिया।
अब इस सीक्वल में पुराने रिवाजों को फिर से हास्य और संवेदना के साथ चुनौती दी जाएगी, और इस बार अम्मी विर्क भी जुड़ेंगे, जिनकी करिश्माई मौजूदगी और हास्य अंदाज़ फिल्म को और ऊँचाइयों पर ले जाएगा।
अम्मी विर्क ने कहा, “मैं हमेशा ऐसी फिल्मों की सराहना करता हूँ, जो मनोरंजन के साथ एक मजबूत संदेश देती हैं, और ‘गड्डे गड्डे चा 2’ ने वही किया। मैं पूरी टीम को राष्ट्रीय पुरस्कार और दुनियाभर से मिले प्यार के लिए बधाई देता हूँ। इस खूबसूरत सफर के दूसरे अध्याय का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूँ।”
इस दीवाली, जहाँ होंगे दीप और पटाखे, वहीं होंगी ढेर सारी हँसी भी ‘गड्डे गड्डे चा 2’ जी स्टूडियोज़ और वीएच एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और दिवाली 2025 में रिलीज़ होगी।
-up18News
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025