आगरा। दीपावली की रात जहां शहर रोशनी और खुशियों में डूबा था, वहीं जगदीशपुरा क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भयानक धमाका हो गया। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक हिल गईं और लोग दहशत में आ गए।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि हादसा रामजीलाल नामक व्यक्ति के घर में हुआ। उनके घर के नीचे दो दुकानें बनी हुई हैं—एक आभूषण की दुकान और दूसरी हेयर कटिंग सैलून। सोमवार रात अचानक सिलेंडर में विस्फोट होने से सैलून की दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के नीचे बाल कटवाने आए चार लोग दब गए, जबकि बाहर खड़े दो लोग भी धमाके की चपेट में आ गए।
धमाके से दहला इलाका
तेज़ धमाके की आवाज़ से आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं और लोग बाहर निकल आए। पहले लोगों को लगा कि यह आतिशबाज़ी का धमाका है, लेकिन जब धुआं और मलबा देखा तो अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू कर बचाए गए लोग
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बताई है। एसीपी तिवारी ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सिलेंडर फटना ही माना जा रहा है।
घटनास्थल पर दहशत का माहौल
दीपावली की रात हुए इस हादसे ने इलाके की खुशियों को मातम में बदल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के बाद पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है। पुलिस ने सिलेंडर और घर के मलबे की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका गैस लीक से हुआ या किसी अन्य कारण से।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025