अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से सीबीएस न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर रूस के हमले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर जेलेंस्की मारे जाते हैं, तब क्या होगा? इस सवाल के जवाब में ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन की सरकार के पास आकस्मिक योजना है.
एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि ”यूक्रेन पास योजना है. मैं इस पर अभी विस्तार से बात नहीं करने जा रहा. हम इस बात को तय करेंगे कि सरकार को सत्ता में रखने के लिए क्या करना है. इसे मुझे पर छोड़ दीजिए.”
ब्लिंकन से पूछा गया था कि क्या अमेरिका जेलेंस्की के बिना अंतरिम सरकार के लिए कोई योजना पर काम कर रही है.
कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जेलेंस्की रूसी हमले के निशाने पर है. जेलेंस्की ख़ुद भी अपनी जान को लेकर ख़तरे की बात कह चुके हैं. अभी जेलेंस्की लाइव भी नहीं आते हैं. वो वीडिया रिकॉर्ड कर सोशल पर डालते हैं.
अगर रूस ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को मार दिया तो इसका असर क्या होगा? इसके जवाब में ब्लिंकन ने कहा, ”पहली बात तो यह कि जेलेंस्की और उनकी सरकार पूरे मामले में डटे रहे हैं. लोगों ने ग़ज़ब का साहस दिखाया है.”
प्रतिबंधों को लेकर ब्लिंकन ने कहा कि इसका रूस पर बहुत ही गंभीर असर पड़ रहा है. लोग ज़रूरी सामान नहीं ख़रीद पा रहे हैं क्योंकि कंपनियां वहां से भाग रही हैं.
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025