दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा है.
केजरीवाल को ईडी से मिला यह नौवाँ समन है.
ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की पूछताछ के लिए उन्हें 21 मार्च यानी गुरुवार को बुलाया है.
केजरीवाल को जल बोर्ड मामले में भी ED ने भेजा समन
सीएम केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी से एक समन मिला है. ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग से हुई कमाई की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों की जांच कर रही है.
इसके लिए उसने मनी लॉन्ड्रिंग क़ानून की धारा 50 के तहत केजरीवाल को पूछताछ के लिए सोमवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने केजरीवाल का बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल शाम ईडी द्वारा एक और समन मिला. उन्होंने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित जांच में शामिल होने के लिए कहा है. हम दर्ज किए गए मामले से अनजान हैं. ईडी ने इस फर्जी मामले में अरविंद केजरीवाल को तलब किया है.”
आतिशी ने कहा, “दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में किसी को नहीं पता. ये समन इसलिए भेजे जा रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी को भरोसा नहीं हो रहा है कि वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर पाएंगे इसलिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान शुरू किया जा रहा है.”
इससे पहले दिल्ली के स्थानीय राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी के दर्ज दो मामलों में सीएम केजरीवाल को ज़मानत दे दी थी. गुरुवार को इसी मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने गिरफ़्तार किया था.
उसके बाद शनिवार को कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिनों के लिए ईडी के रिमांड में भेज दिया.
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय से नौवां समन मिला है.
-एजेंसी
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी तक मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द बढ़ेगा परिचालन दायरा - December 30, 2025