इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं. कराची और लाहौर में हज़ारों की संख्या में जुटी समर्थकों की भीड़ ने रात के अंधेरे में झंडा और मशालें दिखाते हुए इमरान ख़ान के समर्थन में नारेबाज़ी की.
इससे पहले रविवार को इमरान ख़ान की पार्टी के प्रवक्ता फ़वाद चौधरी ने जनता से अपील की थी कि शाम की नमाज़ के बाद प्रदर्शन करें.
इमरान ख़ान के प्रतिद्वंदी शाहबाज़ शरीफ़ का सोमवार को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. शनिवार देर रात हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान ख़ान हार गए थे, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई.
विपक्षी गठबंधन इमरान ख़ान को देश की अर्थव्यवस्था गिरने का ज़िम्मेदार बताता आया है लेकिन ख़ान का कहना है कि वो उन्हें अपदस्थ करने के लिए अमेरिका की साजिश के शिकार हैं.
-एजेंसियां
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026