आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के सम्मान में रंगारंग संध्या का आयोजन हुआ
खजुराहो, चेन्नई, ग्वालियर से आईं कलाकारों ने भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत किया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. हैंडीक्राफ्ट गैलरी, जसोरिया एनक्लेव, फतेहाबाद रोड पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह काम भारतीय जनता पार्टी महानगर के बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक स्वीटी गुरमीत कालरा के मार्गदर्शन एवं नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की डायरेक्टर अलका सिंह के निर्देशन में हुआ। खजुराहो, चेन्नई, ग्वालियर से आयीं भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य की कलाकार वैष्णवी, मुस्कान, कुसुम, शुभी ने भारतीय संस्कृति से सराबोर अद्भुत नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुत की। उपस्थित जन भरपूर सराहना किए बगैर न रह सका।

कार्यक्रम उपरांत स्वीटी गुरमीत कालरा ने अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुसार सभी कलाकारों एवं विदेशी मेहमानों को फूलमाला एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आगरा की नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के सम्मान में आयोजित किया गया था।
विदेशी मेहमानों ने शास्त्रीय नृत्य देखकर कहा– अमेजिंग। उन्होंने खुद को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैन बताया।

आयरलैंड से पधारे विदेशी मेहमान पीटर, मैरी, मागू, ओलिडर ऑरिन, एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी सदस्य संजय अरोरा, रोहित कत्याल, लालाराम तैनगुरिया, पुष्पित कालरा, केशव बंसल, अमित कालरा, सागर कुशवाह, मुशीद अहमद, शानू, पैट्रिक जॉन एवं जीतू भिंड ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025