AMU

AMU news 28 November 2020 मेडिकल कॉलेज में OPD एक दिसम्बर से, नौकरी के लिए पंजीकरण कराएं

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Aligarh, Uttar Pradesh, India. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवायें चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होने जा रही हैं। इस सम्बन्ध में जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि प्रारंभ में तीन विभागों, जनरल मेडीसिन, टीबी एण्ड आरडी तथा ईएनटी विभाग की ओपीडी सेवायें 1 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होंगी। प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि मरीजों का पंजीकरण प्रातः 8 बजे से 9 बजे के मध्य होगा। प्रारंभ में हर ओपीडी के लिये पहले आने वाले केवल 50 रोगियों का ही पंजीकरण होगा। क्लीनिक का समय प्रातः 9.30 बजे होगा।

विश्व विकलांगता दिवस तीन को

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिसएबिलिटी यूनिट द्वारा 3 दिसंबर, 2020 को ”विश्व विकलांगता दिवस” के अवसर पर एक आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर, सहकुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन तथा यूजीसी में अतिरिक्त सचिव, डा० श्रीमती उर्मिला देवी प्रातः 10.30 बजे ऑनलाइन प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डिसएबिलिटी यूनिट के समन्वयक प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ स्वागत भाषण देंगे जबकि डा० सैयद फैज जैदी धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक लोग meet.google.com/pgp-bkvx-apf कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

नौकरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराएं

देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के साथ नौकरी चाहने वालों की मुशकिलों में वृद्धि हो रही है। इस पृष्ठभूमि में यदि कोई विश्वविद्यालय संस्था उनकी समस्याओं को साझा करने और उपयुक्त रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है तो यह एक वरदान है। अमुवि के प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) ने 2021 बैच के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों और पीएचडी पूर्ण करने वाले शोधार्थियों से आगामी ऑन-कैंपस अथवा ऑफ-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव, वर्कशॉप तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का आग्रह किया है। स्नातक के छात्र http://bit.do/REG-UG-2021-BATCH, स्नातकोत्तर छात्र http://bit.do/REG-PG-2021-BATCH पर तथा पीएचडी छात्र http://bit.do/REG-PHD-2021 पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

संविधान संरक्षण की शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं आवासीय हालों में संविधान संरक्षण की शपथ दिलाई गई। दर्शन शास्त्र विभाग में संवैधानिक नैतिकता एवं न्यायिक मूल्य पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डा. फर्रूुख खान द्वारा आन लाइन व्याख्यान दिया गया। विभाग के अध्यक्ष प्रो. लतीफ हुसैन शाह काज़मी ने स्वागत भाषण दिया तथा डा. दीवान तसखीर खान ने अतिथि वक्ता का परिचय कराया। आभार डा. अब्दुल शकील ने जताया।

अरबी विभाग में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. फैजान अहमद ने कहा कि संविधान का संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद ‘‘इंटरनेशनल आइडिया’’ ने कराया था और इसे मिस्र में प्रकाशित किया गया था। इस प्रकार अरब जगत भी भारतीय संविधान से भलिभांति परिचित हुआ। डा. सैयद अली हुर कामनपुरी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और सभी ने शपथ ली। बेगम अजीजउन निसां हाल में प्रोवोस्ट प्रोफेसर सुबुही खान द्वारा हाल वार्डन्स व स्टाफ कर्मियों को संविधान संरक्षण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। वार्डन श्रीमती रबाब खान ने संविधान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रौढ़ शिक्षा एवं सतत विस्तार केन्द्र मं संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली गई और संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। इस दौरान प्रो. आयशा मुनीरा रशीद डिप्टी डायरेक्टर केन्द्र, डा. शमीम अख्तर असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा मोहम्मद शहजाद अख्तर अली, सुश्री मुजाहिदा, मोहम्मद फैजान रशीद, सामरा फरीद व अमजद मौजूद रहे। इंटरडिसिप्लीनरी डिपार्टमेंट आफ रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस एप्लीकेशन्स में शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने शपथ ग्रहण की और संविधान की उद्देशिका को पढ़ा।