हाय-हाय ये है चुनावी मजबूरी, भारत रत्न देना हो गया जरूरी: स्वामी प्रसाद मौर्य

POLITICS

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंहा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न‘ देने का एलान किया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का अहम बयान आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि,

हाय-हाय, ये है चुनावी मजबूरी, भारत रत्न देना, हो गया जरूरी।

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने हेतु सर्वथा उचित निर्णय है। भले ही 2024 की चुनावी मजबूरी में दिया गया हो, मैं इसका स्वागत करता हूं। यदि योग्यता, गरिमा व व्यक्तित्व के आधार पर ही सम्मान देना था, तो इसके पहले भी भाजपा की चार बार की सरकार में क्यों नहीं दिया गया, चुनावी चला-चली की बेला में क्यों?

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh