लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में भाजपा, रालोद और बसपा से आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, यह संविधान बचाने का चुनाव है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है, आरक्षण बचाने का चुनाव है। यह संविधान मंथन का समय है।
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत भी अच्छा करते हैं और जब विदाई करेंगे वह भी बड़ी अच्छी करेंगे। जो 14 में आए थे वह 24 में जाने वाले हैं। भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ। उन्होंने कहा, किसानों की आय दोगुनी कब होगी? 80 हराओ, एमएसपी पाओ। PDA की झलक अगले 50 साल तक रहेगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा, जो वाइस चांसलर के अपॉइंटमेंट हुए है उसमें PDA कितना है? सरकार ने सबसे ज्यादा धोखा किसी को दिया है तो वो PDA परिवार को दिया है। 69000 के बच्चे किस मंत्री के घर नहीं गए बताओ, इसलिए उनके साथ अन्याय हो रहा है क्योंकि वह PDA परिवार के लोग हैं।
ईडी और सीबीआई के काम करने पर उठाया सवाल
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, ऐसी संस्थाएं हमेशा के लिए खत्म कर देनी चाहिए। जैसे नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सत्ता में आने पर व्यापारियों पर लगने वाला चुंगी खत्म कर दिया था।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025