नई दिल्ली। संसद सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर अब देश की सियासत तेज हो चली है। कांग्रेस पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फर्श पर छलांग लगाने की आरोपियों को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूद गए।
कन्नौज दौरे के दौरान जब पत्रकारों ने संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि सदन में जो नौजवान कूदे हैं यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। वह नौजवान मौजूदा सरकार से बहुत त्रस्त थे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया रोजगार नहीं मिलने से नौजवान दुखी थे। इसी वजह से गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए लोकसभा में कूद गए।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026