ajay awagarh

Coronavirus आगरा के MP-MLA ध्यान से पढ़ लें.. संविधान की डोर से बंधा हूं अन्यथा..

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Utttar Pradesh, India) जब आगरा खड़ा है बारूद के ढेर पर, तब आखिर ऐसी क्या बेबसी या लाचारी है जो हमारे द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि सबकुछ देखते हुए,  जानते हुए और समझते हुए  कुछ नहीं कह पा रहे हैं या कर पा रहे हैं, जबकि केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हमारी हर मदद के लिये साथ खड़ी हैं, आखिर फिर क्यों नहीं सिस्टम तैयार हो पा रहा कोरोना जंग से लड़ने के लिए …?
कहीं इसके पीछे जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी तो नहीं …?
आखिर आगरा क्यों लग रहा है नेतृत्वहीन..?
मैं RSS व BJP संगठन के पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुये माननीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील करता हूँ कि नेतृत्वहीन आगरा को दिशा देने हेतु जहां हमारे संगठन का बूथ स्तर से लेकर मंडल तक का कार्यकर्ता / पदाधिकारी हर स्तर से हर सम्भवत: मदद करने को तैयार हैं , आवश्यकता है तो एकजुटता के साथ एक अच्छी मैनेजमेण्ट टीम की, एक अच्छे नेतृत्व की जो कि नहीं हो पा रहा है …..!

https://livestorytime.com/social-work-by-ajay-awagarh-in-agra-lock-down-due-to-coronavirus/

मन में प्रश्न है कि आखिर क्यों नहीं मिल रहा अच्छे मैनेजमेण्ट का साथ/ अच्छा नेतृत्व …?
जबकि आगरा की जनता शासन / प्रशासन को काफी हद तक सपोर्ट कर रही हैं, बाकी और अतिरिक्त सपोर्ट के लिये कुछ सुझाव दे रहा हूँ , सही लगें तो अमल करा दीजिये …..!

  • सभी जनप्रतिनिधी अपने – अपने क्षेत्रों में पूर्ण सुरक्षा कवच ( Full PPE KIT ) पहनकर खुली जीप के सहारे माइक साउन्ड के सहारे जनता से घर से बाहर न निकलने की अपील करें, वर्तमान समय की नाज़ुक परिस्थितियों से और आत्यधिक अवगत करायें ।
    ) लगातार प्रत्येक क्षेत्र में लाउडस्पीकर से लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने की अपील करायें , साथ ही यदि घर से बाहर निकलने व घर के अन्दर बाहर से कोई आये तो आदि से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को अवगत करायें ।
    ३) लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने की घोषणा दिन में बार-बार करायें . .!
    ) जनप्रितिनिधियों द्वारा लगातार न्यूज पेपर व सोशल मीडिया के माध्यम से लॉक डाउन के समय घर से न निकले की मार्मिक अपील प्रकाशित करायें ।
    ५) किसी भी दशा में व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक जनता को सीधे पहुँचने की अनुमति न दी जायें ।
    ) आगरा नगर निगम में मात्र १०० वार्ड हैं ,प्रत्येक वार्ड में राशन या रोज़मर्रा वस्तुओं की पूर्ति हेतु कम से कम २ हेल्प लाइन नम्बर इश्यू करायें, वार्ड की जनता अपने वार्ड के हेल्प लाइन नम्बर पर राशन/ भोजन आदि की आवश्यकता एक दिन पहले अवगत कराये, अगले दिन सुबह शासन की गाड़ियां उक्त सामग्री शासन द्वारा चिन्हित किये गये दुकानदारों से एकत्रित कर उक्त वार्ड के पार्षद को भिजवाकर पार्षद व वहां के दो सिविलियन के ज़रिये होम डिलेवरी करायें।
    दुकानदार सीमित ही चयन किये जायें ।
    प्रत्येक वार्ड में पुलिस का सहयोग दिलायें ।
    ७) वर्तमान में आगरा के समस्त समाजसेवियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं , वह लगभग शासन प्रशासन की नजर में कम से कम 45000 से 60000 तक भोजन पैकेट उपलब्ध करा रहे है, पुलिस इन समाजसेवियों से उनकी किचिन से ही भोजन कलेक्ट करायें।
    व इनकी किचिन की व्यवस्था मैरिज होम में कराये , मैरिज होम में ही कारीगर / हलवाइयों के रहने की पूर्ण अच्छी व्यवस्था हैं,जब कारीगर/ हलवाई वहीं रहेंगे तो रोज़ का इनका जाना आना भी बचेगा । जितने भी भोजन पैकेट सहयोगकर्ता है इनके लिये आपूर्ति विभाग का एक हेल्प लाइन मुहैया कराये, इनके राशन / सब्जी / पैकिंग मैटेरियल आदि को उचित रेट पर दिलाकर डिलेवरी उनके किचिन में ही दिलायें ।
    ) वर्तमान में इश्यू पास सभी के कैन्सल किये जायें ।
    ९) मेडिकल स्तर पर बहुत बड़े सुधार की आवश्यकता हैं, सीनियर्स डॉक्टर व बड़े अस्पताल संचालकों से बैठकर छोटे से छोटे पाइन्ट पर डिस्कशन कर सुविधाओं को पूर्ण ढंग से अच्छे मैनेजमेंन्ट के सहारे चलाया जायें ।

मेडिकल स्तर की लापरवाहियों को तत्काल प्रभाव से बहुत गम्भीरता से लिया जाये ।
मन बहुत व्यथित हैं साहब , बचा लीजिये इस मोहब्बत की नगरी आगरा को….!
वर्तमान समय के कठिन दौर में दिल से महसूस हुआ, आगरा नगर निगम के सभी पार्षद एवं भाजपा संगठन के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर मंडल अध्यक्षों की कार्य सेवा को दिल से नमन …!
बँधा हूँ संविधान की डोर से,
अत: कुछ कर-गुजर नहीं पा रहा हूँ ,
आवश्यकता पड़े यदि मेरी, तो याद कर लेना
खड़ा पाओगे मुझे मेरे समर्पित मन व मेरे स्वयं के तन से …!
अपीलकर्ता
वर्तमान योगी सरकार में पूर्ण विश्वास रखने वाला आगरा शहर का सामान्य नागरिक..!
अजय कुमार गर्ग (अजय अवागढ़) की फेसबुक दीवार से साभार