आगरा और मथुरा में एयर सफारी शुरू, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

REGIONAL

 

आगरा। ताजनगरी आगरा के बटेश्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी के साथ आगरा और मथुरा में एयर सफारी शुरू हो गई। बटेश्वर में हॉट एयर बैलून के साथ एयर सफारी के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कर्नल मुकेश यादव ने बताया कि आगरा और मथुरा में एयर सफारी शुरू होगी। हॉट एयर बैलून से एक घंटे की उड़ान का 10 से 15 हजार रुपये भाड़ा होगा। उन्होंने एयर सफारी के लिए मथुरा के मुकाबले आगरा में ज्यादा संभावनाएं जताईं।

उड़ान नहीं भर सके राधा-कृष्ण के स्वरूप

तय कार्यक्रम के मुताबिक हेलिकॉप्टर सेवा में पहले यात्री राधा-कृष्ण के स्वरूप को बनाया जाना प्रस्तावित था। बटेश्वर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटनमंत्री को भी गोवर्धन की उड़ान भरनी थी। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित होने के साथ ही राधा-कृष्ण का कार्यक्रम भी टाल दिया। हालांकि लखनऊ की संस्कृति विभाग की टीम के साथ राधा कृष्ण के स्वरूप भी बटेश्वर में मौजूद थे।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

Free पढ़ने के लिए क्लिक करें। फाइव स्टार रेटिंग और कमेंट का भी अनुरोध है। 5 Star rating and comments please

अटल की यादों में खो गए मुख्यमंत्री

मंच के पास ही संस्कृति विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जीवन यात्रा से जुड़ी तस्वीरें एवं अखबारों की कतरनें लगाई गई थीं। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उनसे जुड़ी यादों में खो गये। पर्यटनमंत्री जयवीर सिंह, कृषिमंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह आदि उनके साथ रहे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh