सस्‍ती हवाई यात्रा के लिए रिपब्लिक डे सेल लेकर आया एयर इंडिया – Up18 News

सस्‍ती हवाई यात्रा के लिए रिपब्लिक डे सेल लेकर आया एयर इंडिया

BUSINESS

 

क्या आप इस साल देश में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और सस्ते में हवाई टिकट चाहते हैं? क्या आप पहली बार हवाई यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन टिकट महंगा होने से नहीं कर पा रहे? आपके लिए एक बढ़िया मौका है। एयर इंडिया रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है।

इस सेल में घरेलू हवाई यात्रा के टिकटों पर भारी डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। एयर इंडिया की इस सेल का नाम ‘FlyAI Sale’ है। इस सेल में आप सिर्फ 1,705 रुपये में भी हवाई टिकट खरीद सकते हैं। इस सेल में टिकट खरीदने के लिए अब आपके पास एक और दिन बचा है। यह सेल 21 जनवरी को शुरू हुई थी और 23 जनवरी को पूरी हो जाएगी।

इस अवधि में कर सकते हैं यात्रा

एयर इंडिया की रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक एक फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक की अवधि के दौरान की घरेलू उड़ान का टिकट बुक करा सकते हैं। इस सेल में कुछ सीटें ही उपलब्ध हैं।

यहां मिलेगा डिस्काउंट

एयर इंडिया के अनुसार यह सेल सभी एयर इंडिया सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट्स, मोबाइल एप्स और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए उपलब्ध है। साथ ही टिकट प्राइस पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं।

49 घरेलू जगहों के लिए है ऑफर

ये डिस्काउंट वाले टिकट्स इकनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे। ये एक फरवरी से 30 सितंबर के बीच देश के घरेलू नेटवर्क में यात्रा के लिए लागू होंगे। एयरलाइन ने बताया कि डिस्काउट्स 49 घरेलू जगहों के लिए उपलब्ध हैं। सेल में टिकट प्राइस 1705 रुपये से शुरू हो रही है।

सेल में मिल रही कुछ वन-वे टिकट प्राइस ये हैं:

दीमापुर से गुवाहाटी- 1,783 रुपये
गोवा से मुंबई- 2,830 रुपये
अहमदाबाद से मुंबई- 1,806 रुपये
दिल्ली से श्रीनगर- 3,730 रुपये
बेंगलुरु से मुंबई- 2,319 रुपये
दिल्ली से मुंबई- 5,075 रुपये
चेन्नई से दिल्ली- 5,895 रुपये

रिपब्लिक डे के चलते कैंसिल रहेंगी उड़ानें

एयर इंडिया ने बताया था कि वह भारतीय वायु सेना की रिपब्लिक डे की तैयारियों के चलते कुछ रूट्स की उड़ाने कैंसिल करेगी। दिल्ली से और दिल्ली को सभी फ्लाइट्स 19 से 24 जनवरी के बीच कैंसिल रहेंगी। 26 जनवरी के दिन भी सुबह 10:30 से दोपहर 12:45 बजे तक उड़ानें रद्द रहेंगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh