गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) की दोपहर एयर इंडिया के पैसेंजर विमान बोइंग 737 क्रैश हुआ है, जिसकी डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी गईं। काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। रेस्कूय ऑपरेशन जारी है।
रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए BSF और NDRF को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था।शुरुआती जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान में 12 क्रू मेंबर सहित करीब 242 लोग सवार थे।
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगकर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। शुरुआती तस्वीर जो सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
एअर इंडिया ने जारी किया बयान, हॉटलाइन नंबर भी
अहमदाबाद विमान हादसे पर एअर इंडिया ने बयान जारी किया है। एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बयान में कहा कि ‘हम बड़े दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि एअर इंडिया की फ्लाइट 171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, वह आज हादसे का शिकार हो गई। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। अभी हमारी प्राथमिकता पीड़ित लोगों और परिवारों की मदद करना है। हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और आपात टीमों की मदद में जुटे हैं। जैसे ही सही जानकारी मिलेगी, वैसे ही इसे साझा किया जाएगा। पीड़ित परिवारों को जानकारी देने के लिए एक आपात सेंटर बनाया गया है और उसे एक्टिवेट कर दिया गया है।’
हॉटलाइन नंबर
एअर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट एआई171 ने 1.38 पर उड़ान भरी थी। विमान में 242 यात्री सवार थे जिनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एअर इंडिया ने जानकारी देने के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। एअर इंडिया ने अथॉरिटीज को पूरा समर्थन देने की बात कही है। एअर इंडिया ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
डॉक्टर हॉस्टल के ऊपर गिरा विमान
अहमदाबाद के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुई। सूचना मिलने के 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। करीब 70-80 प्रतिशत इलाका क्लीयर करा लिया गया है। सभी एजेंसियां काम में जुटी हैं।
गृह मंत्री और उड्डयन मंत्री अहमदाबाद रवाना
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नव-नियुक्त उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
संपर्क साधने की कोशिश, परिजन बेसुध
सूत्रों के अनुसार, 100 से अधिक शव अब तक निकाले जा चुके हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्य के पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जानकारी दी गई है कि राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। वहीं, देशभर में पीड़ित यात्रियों के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।
डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
घटना की भयावहता को देखते हुए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के समय डीएढब्ल्यू, एडीएडब्ल्यू और एफडीआई अधिकारी पहले से ही अहमदाबाद में मौजूद थे, जो अब जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
-साभार सहित
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025